A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, बताया केजरीवाल से हजार गुना बेहतर

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, बताया केजरीवाल से हजार गुना बेहतर

इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) के 7वें दीक्षांत समारोह में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपनी पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं।

एलजी वीके सक्सेना के साथ सीएम आतिशी - India TV Hindi Image Source : PTI एलजी वीके सक्सेना के साथ सीएम आतिशी

नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना के बीच तल्खी के बारे में हर कोई जानता है। आप सरकार और एलजी के बीच किसी न किसी योजना या अन्य मुद्दे को लेकर अनबन समय-समय पर होती रही है लेकिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अलग ही नजारा दिखाई दिया। इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) के 7वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की जमकर तारीफ की है।

एलजी बोले- पूर्ववर्ती सीएम से आतिशी हजार गुना बेहतर

कार्यक्रम में एलजी सक्सेना ने आतिशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं। उपराज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में शामिली हुईं आतिशी की ओर देखकर यह टिप्पणी की। जब एलजी यह बयान दे रहे थे उस दौरान मख्यमंत्री आतिशी भी मंच पर मौजूद थी। आतिशी मंच पर एलजी के पास बैठी नजर आईं।

एलजी ने केजरीवाल पर कसा तंज

एलजी ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल का तो नाम नहीं लिया लेकिन उनकी इशारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल की तरफ ही था। केजरीवाल सरकार के दौरान एलजी का मुख्यमंत्री से मतभेद किसी से छिपी हुई बात नहीं है और कई मुद्दों पर टकराव भी हुआ था।  

एलजी ने छात्राओं से कही ये बात

अपने संबोधन में सक्सेना ने छात्राओं से कहा कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके सामने चार मार्गदर्शक बातें होती हैं। पहला है स्वयं के प्रति आपकी जिम्मेदारी, दूसरा है अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी, जबकि तीसरा है समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी। एलजी ने कहा कि चौथी जिम्मेदारी यह है कि आप स्वयं को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करें, जिसने लिंग भेदभाव की दीवार को तोड़ा और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आतिशी ने भी छात्राओं को संबोधित किया।

सितंबर में केजरीवाल ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह चुनाव में जनता से ईमानदारी का प्रमाण पत्र मांगेंगे। केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था।

इनपुट- एएनआई और पीटीआई