A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी, स्कूल में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र की मौत, पुलिस ने 7 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी, स्कूल में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र की मौत, पुलिस ने 7 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है। इस चाकूबाजी की घटना में स्कूल में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र की मौत हो गई है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। वहीं सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।

delhi knife attack 14 year old school student dies police arrest 7 suspects- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां शकरपुर इलाके में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। 14 वर्षीय इशु गुप्ता की हत्या स्कूल के गेट पर ही कर दी गई। पुलिस की जांच के मुताबिक, पीड़ित और एक अन्य छात्र के बीच स्कूल में विवाद हुआ। इसी विवाद में दूसरे छात्र ने बाहर से अपने तीन-चार साथियों को बुलाकर दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब पीड़ित स्कूल से बाहर निकला था। इसी दौरान राजकीय सर्वोदय विद्यालय के गेट नंबर 2 पर उसके ऊपर हमला किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली में चाकूबाजी में एक छात्र की मौत

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सात संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान भी करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि शकरपुर में राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 2 के बाहर 3 जनवरी 2025 को चाकू घोंपकर 14 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई। यह घटना अतिरिक्त कक्षाओं के बाद छात्रों के जाने के दौरान हुई। जांच के मुताबिक घटना में मारे गए लड़के और एक अन्य छात्र के बीच का विवाद हिंसा में बदल गया और इसके बाद आरोपी ने अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर स्कूल की गेट के बाहर उस पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने की 7 संदिग्धों की गिरफ्तारी

इस घटना के तुरंत बाद शकरपुर थाना पुलिस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड और स्पेशल स्टाफ की टीमों को हमलावरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 7 संदिग्धों को पकड़ा है और उनकी भूमिका और उद्देश्यों की जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है। इससे पहले भी दिल्ली में कई बार चाकूबाजी की घटना देखने को मिल चुकी है। बता दें कि बीते दिनों मात्र चंद पैसों के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त का गला चाकू से काटकर हत्या कर दी थी।