A
Hindi News दिल्ली वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए तैयार दिल्ली, कई बड़े बाजार रहेंगे बंद, भारत के जीतने पर इस मार्केट में मिलेगी खरीदारी पर बम्पर छूट

वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए तैयार दिल्ली, कई बड़े बाजार रहेंगे बंद, भारत के जीतने पर इस मार्केट में मिलेगी खरीदारी पर बम्पर छूट

दिल्ली के व्यापारिक संघ चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के अनुसार चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट जैसे बाजार रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे।

वर्ल्ड कप फाइनल मैच के...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए तैयार दिल्ली

नई दिल्ली: रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम मैच में होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए दिल्ली भी तैयार है। राष्टीय राजधानी दिल्ली में इस मैच को देखने के लिए कई विशेष तैयारियां की गई हैं। दिल्ली में व्यापारियों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से उत्पादों पर बंपर छूट, मैच की स्क्रीनिंग और ‘ढोल नगाड़ों’ के साथ क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने की योजना बनाई है। 

कई बाजारों में लगाई जाएंगी LED स्क्रीन 

क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। इस दौरान दिल्ली के सभी बाजारों में दुकान मालिकों को रविवार को ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि क्रिकेट प्रशंसकों के अपने घरों में फाइनल मैच देखने की उम्मीद है। ‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री’ (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने  संचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘रविवार को दिल्ली के ज्यादातर बाजार बंद रहेंगे और बाजार में छुट्टी जैसा माहौल रहेगा। अन्य इलाकों में दुकान मालिक एलईडी स्क्रीन लगाएंगे ताकि लोग एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकें। हमें उस दिन शायद ही कोई कारोबार होने की उम्मीद है।’’ 

Image Source : fileखान मार्केट

गोयल ने कहा कि खान मार्केट, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, रोहिणी और पीतमपुरा के बाजारों में व्यापारियों ने मैच का आनंद लेने के लिए राहगीरों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। सीटीआई के एक बयान के अनुसार, होटल और रेस्तरां में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके अनुसार खिलाड़ियों के नाम पर विशेष व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं और कुछ रेस्तरां ने इस खास दिन के लिए अधिक क्षमता में लोगों के बैठने के प्रबंध किये हैं। 

इस बाजार में मिलेगी उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट

सरोजिनी नगर बाजार के कई व्यापारियों ने कहा कि अगर भारत विश्व कप जीतता है तो वे उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि भारतीय जर्सियों की बिक्री भी बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीम इंडिया यह विश्व कप जीतती है तो हम अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। इसके साथ ही हम जश्न के लिए ‘ढोल’ बैंड बुक करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है।’’ 

Image Source : PTI/FILEसरोजनी नगर मार्केट

आरडब्ल्यूए ने मैच के लिए कई आवासीय समितियों के साथ भी व्यवस्था की है। उन्होंने बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की योजना बनाई है। दिल्ली आवासीय कल्याण संघों की शीर्ष संस्था ‘यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन’(यूआरजेए) के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि कई सोसाइटी एक साथ मैच देखेंगी। पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बी.एस.वोहरा ने कहा, ‘‘हम एक साथ मैच देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाएंगे। उनके लिए विशेष व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी।’’ 

कई बाजार खुली भी रहेंगी 

डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यदि भारत जीतता है तो हम जश्न मनाएंगे लेकिन कोई पटाखे नहीं जलाए जाएंगे।’’ सीटीआई के अनुसार चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट जैसे बाजार रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे। करोल बाग, कमला नगर, लाजपत नगर, गांधी नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे बाजार हालांकि खुले रहेंगे।