A
Hindi News दिल्ली दिल्ली लगातार चौथी बार बना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, रिपोर्ट में खुलासा

दिल्ली लगातार चौथी बार बना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, रिपोर्ट में खुलासा

राजधानी दिल्ली लगातार चौथे महीने देश की दूसरे सबसे प्रदूषित शहर बन गई है। जनवरी 2025 में दिल्ली का औसत पीएम 2.5 स्तर 165 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

delhi air pollution- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली देश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

देश की राजधानी दिल्ली लगातार चौथे महीने जनवरी में भी भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर’ (CREA) द्वारा साझा की गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। CREA ने कहा कि जनवरी 2025 में दिल्ली में पीएम (हवा में मौजूद कण) 2.5 की औसत सांद्रता 165 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई।

वायु गुणवत्ता में सुधार

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शुक्रवार को यह ‘मध्यम’ श्रेणी में रही। दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 156 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, दिन में आर्द्रता का स्तर 33 से 60 प्रतिशत के बीच रहा।

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है। सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है, जबकि उत्तर-पश्चिम दिशा से हल्की हवाएं चलेंगी, जिनकी गति सुबह 10 किमी/घंटा से कम रहेगी। आईएमडी के अनुसार सुबह के समय दिल्ली में धुंध छाने की संभावना है और दोपहर में हवा की स्पीड धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर पश्चिम दिशा से 14 से 16 किमी/घंटा हो जाएगी। (भाषा इनपुट्स के साथ)