A
Hindi News दिल्ली Delhi: भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच आज, दिल्ली वालों इन सड़कों पर जाने से बचना, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया निर्देश

Delhi: भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच आज, दिल्ली वालों इन सड़कों पर जाने से बचना, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया निर्देश

Delhi: दिल्ली पुलिस ने पार्किंग के लिए भी इंतजाम किया है। जिन दर्शकों को पार्किंग लेबल मिले हैं, उनके वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के भीतर होगी। उन्हें कार के शीशे पर इस लेबल को लगाकर रखना होगा। गाड़ी पर लेबल नहीं लगाने वालों को ट्रैफिक पुलिस पार्किंग में नहीं जाने देगी।

Delhi Traffic Update- India TV Hindi Image Source : FILE Delhi Traffic Update

Highlights

  • कई मार्गों पर आज आना जाना रहेगा बंद
  • ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
  • आज है भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच

Delhi: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज (11 अक्टूबर) दिल्ली में खेला जायेगा। यह मैच दिल्ली के ऐतिहासिक फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में  दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। जिसको लेकर आज दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि आज दोपहर 12 बजे से लेकर 1:30 बजे तक एवं रात को मैच खत्म होने के समय स्टेडियम के पास आने से बचें।

इन मार्गों पर आज आना जाना रहेगा बंद 

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस दौरान बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग पर बस एवं भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच वाहनों को नहीं आने की सलाह दी है।

स्टेडियम में इन गेटों से होगी एंट्री

स्टेडियम में दर्शकों के आने एवं जाने के दौरान यहां लोगों को परेशानी हो सकती है। 1-7 नंबर गेट से प्रवेश करने वाले दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग से स्टेडियम में दाखिल हो सकेंगे। गेट संख्या 8-15 की एंट्री जेएलएन मार्ग से होगी। वहीं गेट संख्या 16-18 की एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से होगी।

रात में देर तक मिलेगी मेट्रो सेवा

राजधानी में मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वन डे क्रिकेट मैच को देखते हुए मेट्रो ने रात में अपना परिचालन समय 30 से लेकर 45 मिनट तक बढ़ा दिया है। क्रिकेट प्रेमियों को आवाजाही और भीड़ को देखते हुए मेट्रो प्रबंधन ने यह फैसला किया है। सभी लाइन पर मेट्रो का परिचालन समय रात में बढ़ाया गया है। वहीं दिल्ली मेट्रो ने क्रिकेट प्रेमियों से अपील की है कि वह भीड़ और जाम से बचने के लिए स्टेडियम पहुंचने के लिए मेट्रो का प्रयोग करें।