A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: पत्नी को गंदी फिल्में देखने को मजबूर करता था पति, फिर उठाना पड़ा ये कदम

दिल्ली: पत्नी को गंदी फिल्में देखने को मजबूर करता था पति, फिर उठाना पड़ा ये कदम

इन दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी। पत्नी का कहना है कि उसके पति को गंदी फिल्में देखने की लत है और वह उस पर भी इन्हें देखने का प्रेशर डालता है।

Delhi Police- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE दिल्ली पुलिस।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी पत्नी (30) को गंदी फिल्में देखने और उनमें काम करने वालों की तरह तैयार होने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महिला पूर्वी रोहताश नगर की निवासी है और उसने आरोप लगाया कि उसके पति को अश्लील फिल्में देखने की लत है। 

कब हुई थी शादी

दोनों की साल 2020 में शादी हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में अपने पति और उसके परिवार पर दहेज मांगने और मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीना ने कहा, ‘‘ महिला की शिकायत पर मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (किसी महिला के पति या पति के रिश्तेदार द्वारा उसके साथ क्रूरता करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 34 (सामान्य मंशा से कोई कृत्य करना) और दहेज निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत शाहदरा थाने में मामला दर्ज किया गया।’’ 

मीना ने कहा कि जांच अभी शुरुआती स्तर पर है। उन्होंने कहा, ‘‘आगे की कार्रवाई के लिए गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और डिजिटल व अन्य सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र: सरकार में NCP की एंट्री से CM शिंदे नाराज, नागपुर दौरा रद्द कर मुंबई लौटे, सांसदों और विधायकों से करेंगे मीटिंग

असली NCP को लेकर फैसला आज, शरद और अजित पवार ने बुलाई बैठक, जानें महाराष्ट्र में किस पार्टी के पास कितने विधायक