दिल्ली के इन अस्पतालों में कोरोना का एक भी बेड खाली नहीं, देखिए पूरी लिस्ट
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है।
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,468 नए मामले सामने आए और संक्रमण की वजह से 81 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली इस महामारी से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन गया है। मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली के 24 ऐसे अस्पताल हैं जहां कोरोना का एक भी बेड खाली नहीं हैं।
उन अस्पतालों की लिस्ट जहां एक भी बेड खाली नहीं हैं
- 1. शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 201 बेड हैं, लेकिन एक भी बेड खाली नहीं है।
- 2. रोहिणी के श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल ,181 बेड, कोई खाली नहीं।
- 3.ओखला का होली फैमली अस्पताल में 172 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
- 4. मूलचंद खैराती राम हॉस्पिटल, कुल 90 बेड, कोई खाली नहीं।
- 5 . कीर्ति नगर के कालरा अस्पताल में 75 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
- 6..गुलाबी बाग के एन के एस हॉस्पिटल में 72 बेड, कोई खाली नहीं।
- 7 .रोहिणी के राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल रोहिणी, 72 बेड , कोई खाली नहीं।
- 8 . चाणक्यपुरी प्राइमस हॉस्पिटल, 70 बेड, कोई कहाली नहीं।
- 9. VIMHANS हॉस्पिटल, 68 बेड, कोई खाली नहीं।
- 10. सहगल न्यूरो हॉस्पिटल पश्चिम विहार, 67बेड, कोई खाली नहीं।
- 11. कृष्णा नगर के गोयल अस्पताल में 60 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
- 12. ईस्ट ऑफ कैलाश के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में 57 कोरोना बेड, कोई खाली नहीं।
- 13. माता रूप रानी मग्गो हॉस्पिटल उत्तम नगर, 55 बेड, कोई खाली नहीं।
- 14. श्री राम सिंह हॉस्पिटल, कृष्णा नगर, 43 बेड , कोई खाली नहीं।
- 15. दिव्यप्रस्थ हॉस्पिटल पालम कॉलोनी, 35 बेड , कोई खाली नहीं।
- 16. महाराज अग्रसेन हिस्पिटल द्वारका, 32 बेड, कोई खाली नहीं।
- 17. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, बंसल हॉस्पिटल 30 बेड, कोई खाली नहीं।
- 18. मानसरोवर पार्क, ईस्ट दिल्ली मेडिकल सेन्टर, 30 बेड, कोई खाली नहीं।
- 19. तिलक नगर REVIVE हॉस्पिटल, 28 बेड, कोई खाली नहीं।
- 20. रोहिणी, धर्मवीर सोलंकी हॉस्पिटल, 25 बेड, कोई खाली नहीं।
- 21. रोहतक रोड, जीवनमाला हॉस्पिटल, 24 बेड, कोई खाली नहीं।
- 22. पश्चिम विहार, भाटिया ग्लोबल हॉस्पिटल, 23 बेड, कोई खाली नहीं।
- 23. नांगलोई, सत्यभामा हॉस्पिटल, 23 बेड, कोई खाली नहीं।
- 24. पश्चिम विहार, मिड स्टार हॉस्पिटल, 20 बेड, कोई खाली नहीं।