नई दिल्ली: दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और वे आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सत्येंद्र जैन के खुल दो आइसोलेट कर लिया था। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उन्हें आईसीयू में रखा गया लेकिन उनके स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। फिर उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्लाज्म थेरेपी के जरिए उनका इलाज हुआ। धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार आने लगा और कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के 3460 नए मरीज
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3460 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हजार 240 हो गई। इन मरीजों में 27,657 एक्टिव केस है, 47091 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2492 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 21,144 टेस्ट हुए हैं. शहर में अबतक कुल 459156 टेस्ट हो चुके हैं।
Related Video