A
Hindi News दिल्ली दिल्ली सरकार की समिति ने कई स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल करने का सुझाव दिया

दिल्ली सरकार की समिति ने कई स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल करने का सुझाव दिया

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित समिति ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम और ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम को भी इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है।

Delhi govt panel suggests using several stadiums as makeshift COVID facilities- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL Delhi govt panel suggests using several stadiums as makeshift COVID facilities

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार की एक समिति ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए इससे निपटने के लिए प्रगति मैदान, तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल में तब्दील करने का सुझाव दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित समिति ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम और ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम को भी इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। इससे पहले दिन में, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 31 जुलाई तक शहर में कोविड-19 के मामले साढ़े पांच लाख तक पहुंच सकते हैं और ऐसे में करीब 80,000 बिस्तरों की आवश्यकता होगी।