नयी दिल्ली। दिल्ली में अप्रैल से करीब 18 बार भूकंप के हल्के झटके आने के बाद शहर की आम आदमी पार्टी सरकार ने बुधवार को एक जागरूकता अभियान शुरू किया। इसके तहत लोगों को इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इससे निपटने के लिये उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी जाएगी। दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि अभियान का उद्देश्य घर, कार्यालय, स्कूल, आवासीय एवं वाणिज्यक भवन को भूकंप से कारगर तरीके से निपटने के लिये तैयार करना है।
बयान में मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के हवाले से कहा गया है, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों ने हमें जागरूकता, तैयारी और समय पर कार्रवाई के महत्व की सीख दी है। यही कारण है कि सरकार दिल्ली के लोगों को एक भूकंप की अकस्मात घटना के लिये तैयार करने को लेकर एक नये अभियान की घोषणा कर रही है। ’’ उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 से दिल्ली और इसके आसपास 18 बार हल्के भूकंप आये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से सिर्फ दो भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार से अधिक थी।
आपका मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा यह मानना है कि दिल्ली को अवश्य ही किसी तरह के संकट से निपटने के लिये तैयार रहना चाहिए। मेरी नीति सरल है: कल जीवन बचाने के लिये आज तैयार रहिए।’’