A
Hindi News दिल्ली दिल्ली स्कूल बम धमकी मामले में सरकार ने जारी किया आदेश, जानें विद्यालयों को क्या करना होगा

दिल्ली स्कूल बम धमकी मामले में सरकार ने जारी किया आदेश, जानें विद्यालयों को क्या करना होगा

Delhi Schools Bomb Threat: आज सुबह-सुबह दिल्ली-NCR में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अब इस मामले में दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है।

दिल्ली स्कूल बम धमकी मामले में सरकार ने जारी किया आदेश- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली स्कूल बम धमकी मामले में सरकार ने जारी किया आदेश

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली सरकार ने शहर के 100 से अधिक स्कूलों में बम रखने की धमकी वाले ईमेल के मद्देनजर एक आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश में स्कूलों को समय पर अपना मेल जांचने की सलाह दी गई है। आदेश के अनुसार, "यदि कोई अवांछित सूचना दिखाई देती है, तो इसकी तुरंत सूचना दी जानी चाहिए।" स्कूल अधिकारियों को उचित सुरक्षा उपाय शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करना चाहिए। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। 

जांच में रूस और पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्कूलों को धमकी भरे ईमेल के मामले में IPC की धारा 120बी यानी साजिश और IPC 506 यानी जान से मारने की धमकी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, इसकी जांच लोदी रोड स्थित काउंटर इंटेलिजेंस टीम स्पेशल सेल करेगी। ईमेल के कंटेंट को एफआईआर में लिखा गया है। साथ ही आईएफएसओ यूनिट भी इसका ओरिजन पता करने की कोशिश कर रही है कि मेल कहां से भेजा गया। अब तक की जांच में रूस और पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।

विदेश से किए गए थे मेल 

दिल्ली -एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी के बाद आज हड़कंप मच गया। स्कूलों को भेजे गए ईमेल की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट को लगाया गया है। अभी तक किसी भी स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ये ईमेल सुबह 4 बजे विदेश से किए गए थे। मेल एक ही है सीसी बीसीसी काफी स्कूलों को किया गया है।

दिल्ल पुलिस का ट्वीट

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा,"आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें।"

Report By: Abhay Parashar

ये भी पढ़ें- 

असल जिंदगी में कितनी पढ़ी लिखी हैं 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली
NEET UG 2024: क्या आज जारी होगा नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड? 5 मई को है एग्जाम, जानें अपडेट