Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में सत्तारूढ़ अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए लास्ट डेट को बढ़ा दिया है, जो पहले आवेदन करने में असफल रहे उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर है। अधिकारियों के मुताबिक बिजली सब्सिडी अप्लाई विंडो, जो 31 अक्टूबर को बंद हो गई थी, इसकी तारीख 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जो आवेदक 15 नवंबर तक सब्सिडी का विकल्प चुनेंगे, वे 1 अक्टूबर से इसका लाभ उठा सकते हैं।
दिल्ली में 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं
दिल्ली सरकार के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 47 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिली है और 35 लाख उपभोक्ताओं ने अब तक ऑप्ट-इन किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में फ्री बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट अब 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले दिल्लीवासियों को फ्री बिजली योजना का फायदा मिलता रहेगा।
करीब 30 लाख ऐसे उपभोक्ता, जिनका बिजली बिल जीरो आता है
वर्तमान में दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सभी लोगों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधी दर दी जाती है। राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। बता दें कि इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है। वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली बिल शून्य आता है, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल आधी दर पर आते हैं।
इससे पहले अधिकारी ने बताया था कि 22,81,900 (40 फीसदी) घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक सब्सिडी के लिए अप्लाई नहीं किया है। जिन 34 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी के लिए आवेदन किया है उनमें BRPL डिस्कॉम के 15,54,646 उपभोक्ता, 8,49,756 BYPL उपभोक्ता, 10 लाख से ज्यादा TPDDL उपभोक्ता और 10,920 एनडीएमसी के लोग शामिल हैं।