नई दिल्ली। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 3 नए अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की अनुमति दी है। शालीमार बाग के फॉर्टिस अस्पताल, रोहिणी के सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट और द्वारका के खुसी अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज होगा।
Image Source : @Twitterprivate Covid19 hospitals in Delhi
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते यहां के निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की कमी न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने 3 और निजी अस्पतालों को COVID-19 समर्पित हॉस्पिटल घोषित कर दिया है।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार से ज्यादा हो चुकी है, और राजधानी में अबतक कुल 64 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी होने लगी है। इसका एक कारण यह भी है कि कई अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। इसी वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब दिल्ली के 3 और निजी अस्पतालों को कोरोना समर्पित करने का फैसला किया है।