नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इस वक्त दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई है। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने सोशल डिस्टेंसिग, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने के नियमों का पालन न करने वालों पर एक्शन के निर्देश दिए हैं।
एलजी ने आदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर फाइन लगाया जाए। पहली बार ऐसा करते मिलने पर 500 रुपये और फिर इसके बाद 1000 रुपये का फाइन लगाया जाएगा। फाइन न देने पाने पार सेक्सन 188 IPC के तहत पुलिस अफसर एक्शन लेंगे।
किन नियमों का करना है पालन
- सोशल डिस्टेंसिंग
- सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकना नहीं है
- सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा, तंबाकू का सेवन नहीं करना है।