दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां दिन प्रतिदिन वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही दिखाई दे रहा है। इस बीच प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज एक बैठक बुलाई है। पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली सचिवालय में यह बैठक बुलाई है, जिसमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में वायु प्रदूषण के मामले पर समीक्षा की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में एक्यूआई 400 से अधिक बना हुआ हो जो कि बहुत खराब श्रेणी को दर्शाता है। राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया है।
गोपाल राय ने बुलाई समीक्षा बैठक
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गोपाल राय ने बैठक बुलाई है। इससे पहले दिवाली से पूर्व हुए एक बैठक में कई विभागों के अधिकारी शामिल होने नहीं पहुंचे थे। इसके बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर यह मांग की थी कि संबंधित विभागों के अधिकारियों के स्थानों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाए जो वायु प्रदूषण के मामले को गंभीरता से लें। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को एक्यूआई 450 दर्ज किया गया है। वहीं गुरुवार को एक्यूआई 390 और बुधवा को एक्यूआई 395 दर्ज किया गया था। बता दें कि शुक्रवार को सबसे अधिक एक्यूआई बवाना में दर्ज किया गया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर जहांगीरपुर है जहां एक्यूआई 439 दर्ज किया गया है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्यूआई बवाना में दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी में एक्यूआई 426, आनंद विहार में 407, अशोक विहार में 420, बवाना में 450, द्वारका में 400, जहांगीरपुरी में 439, आरके पुरम में 422, वजीरपुर में 443, विवेक विहार में 435 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के मुताबिक 0-50 एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 एक्यूआई 'संतोषजनक', 101-200 एक्यूआई 'मध्यम', 201-300 एक्यूआई 'खराब', 301-400 एक्यूआई 'बहुत खराब', 450 से अधिक एक्यूआई को 'गंभीर श्रेणी' माना जाता है।