Delhi Election Result: प्रवेश वर्मा ने घर के बाहर बांटे लड्डू, आज शाम विधायकों से मिलेंगे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
दिल्ली में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने में जुट गई है। राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली में भी सीएम पद के लिए नए चेहरे का ऐलान हो सकता है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 48 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। 32 साल पहले दिल्ली में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे और बीजेपी ने 49 सीटें जीती थीं। अब दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई है। बहुमत मिलने के बाद बीजेपी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद हाईकमान सीएम के चेहरे पर फैसला कर सकता है।
Live updates : Delhi Election Result
- February 09, 2025 2:22 PM (IST) Posted by Shakti Singh
प्रवेश वर्मा ने बांटी मिठाई
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में अपने घर के बाहर लोगों के बीच मिठाई बांटी। प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चार हजार से ज्यादा वोट के अंतर से हराया है।
- February 09, 2025 1:30 PM (IST) Posted by Shakti Singh
केजरीवाल से मिलने पहुंचे संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बाबरपुर विधानसभा सीट से विजयी उम्मीदवार गोपाल राय और आप के महासचिव संदीप पाठक सहित आप नेता दिल्ली के पूर्व सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।
- February 09, 2025 1:14 PM (IST) Posted by Shakti Singh
2027 तक पंजाब में सरकार बनाएगी भाजपा- सरवन सिंह चन्नी
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर भाजपा नेता सरवन सिंह चन्नी ने कहा, "इसका श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। लोगों ने एक ऐसे नेता को चुना है जो काम करके दिखाता है, जबकि आप पार्टी वादे के मुताबिक कुछ नहीं करती। आम आदमी पार्टी आत्ममुग्ध है और खुद को पीड़ित बताती है। अब उनके सभी नेता (जो दिल्ली चुनाव हार गए) पंजाब आएंगे। आने वाले दिनों में वे पंजाब में कुशासन फैलाएंगे क्योंकि उनके पास दिल्ली में करने के लिए कुछ नहीं बचा है। आखिरकार 2027 तक आप देखेंगे कि भाजपा पंजाब में सरकार बनाएगी।"
- February 09, 2025 12:41 PM (IST) Posted by Shakti Singh
उपराज्यपाल से मिले कैलाश गहलोत
बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार कैलाश गहलोत राज निवास पहुंचे। कैलाश गहलोत ने कहा, "मैं यहां सिर्फ उपराज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात के लिए आया हूं।"
- February 09, 2025 12:03 PM (IST) Posted by Shakti Singh
मोहन सिंह के साथ अमित शाह की मीटिंग
दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिस्ट को होम मिनिस्टर अमित शाह ने मीटिंग के लिए बुलाया है। मोहन सिंह ने मुस्तफाबाद सीट से आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को 17578 वोट से हराया है। मोहन सिंह ने कहा है कि वह मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिवपुरी कर देंगे।
- February 09, 2025 11:59 AM (IST) Posted by Shakti Singh
बुराई में इतनी ताकत नहीं होती कि वो सच्चाई को झुका सके- आतिशी
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "पिछला एक साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा है। इस पूरे साल में सिर्फ और सिर्फ भगवान ने ही हमारी मदद की है। हमने ये लड़ाई अकेले लड़ी है और मेरा मानना है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, आखिर में उसे सच्चाई के सामने झुकना ही पड़ता है। आज भगवान की कृपा से ही हम जिंदा हैं और सच्चाई के लिए लड़ पा रहे हैं और हमारे सामने वालों के पास बहुत ताकत है, बहुत पैसा है, अधिकार है और मैंने अकेले ही लड़ाई लड़ी है और भगवान मेरे साथ हैं और आगे भी मेरे साथ रहेंगे। बुराई में इतनी ताकत नहीं होती कि वो सच्चाई को झुका सके।"
- February 09, 2025 11:58 AM (IST) Posted by Shakti Singh
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली की जनता को कहा धन्यवाद
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "27 साल बाद दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई है। पिछले दस सालों से ऐसी सरकार थी जो हमेशा झूठे वादे करती थी। उन्होंने कभी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं उठाने दिया। वे हमेशा झूठ बोलते रहे। उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा था कि वे स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएंगे, यमुना को साफ करेंगे। उन्होंने कभी कुछ नहीं किया और इसके बजाय हमेशा दूसरों को दोष देते रहे। पिछली बार उन्होंने कहा था कि अगर मैं 2025 तक यमुना नदी को साफ नहीं करता, तो मैं वोट नहीं मांगूंगा। जब वे ऐसा नहीं कर पाए, तो उन्होंने हरियाणा पर आरोप लगाया कि हमने जहर घोल दिया है। लोगों ने इसे समझ लिया है और हम अपनी सरकार बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देते हैं।"
- February 09, 2025 11:56 AM (IST) Posted by Shakti Singh
उम्मीद है बीजेपी वादे पूरे करेगी- तेजस्वी यादव
दिल्ली चुनाव नतीजों पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। मुझे उम्मीद है कि बीजेपी अपने वादे पूरे करेगी।" यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली के नतीजों का बिहार चुनाव पर असर पड़ेगा, उन्होंने कहा, "बिहार भारत है - उन्हें (बीजेपी को) यह समझना होगा।"
- February 09, 2025 11:48 AM (IST) Posted by Shakti Singh
दिल्ली की सातवीं विधानसभा भंग
आतिशी ने उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दिया। इसके साथ ही उपराज्यपाल ने दिल्ली की सातवीं विधानसभा भंग कर दी है।
- February 09, 2025 11:25 AM (IST) Posted by Shakti Singh
विधायकों से मिलेंगे वीरेंद्र सचदेवा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोकसभा के हिसाब से विधायकों को मिलने के लिए बुलाया है। शाम 5 बजे से विधायक आना शुरू होंगे। सचदेवा अलग अलग ग्रुप में विधायकों से बात करेंगे। आगे की रणनीति के लिए वीरेंद्र सचदेवा विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं।