A
Hindi News दिल्ली Delhi Election Result: काउंटिंग से पहले लतिका ने मां शीला दीक्षित को लेकर कही ये बात, केजरीवाल को घेरा

Delhi Election Result: काउंटिंग से पहले लतिका ने मां शीला दीक्षित को लेकर कही ये बात, केजरीवाल को घेरा

बस कुछ ही पलों ये पता लगना शुरू हो जाएगा कि आज सवेरा किस पार्टी के लिए सत्ता का उजाला लेकर आया है। इससे पहले दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

latika dikshit- India TV Hindi Image Source : ANI लतिका दीक्षित

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, इसका आज फैसला हो जाएगा। थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। क्या अरविंद केजरावाल चौथी बार जीत का परचम फहराएंगे या बीजेपी उस मार्जिन के किले को ढहा देगी? बीजेपी को जीत के लिए लंबी छलांग लगानी है, दोगुना दम दिखाना है जबकि केजरीवाल की ताकत है उनका वोट। बस कुछ ही पलों ये पता लगना शुरू हो जाएगा कि आज सवेरा किसके लिए सत्ता का उजाला लेकर आया है।

इस बीच दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित का बयान सामने आया है। लतिका दीक्षित ने कहा, "प्रचार के दौरान हमने देखा कि शीला दीक्षित आज भी हर घर में जीवित हैं। यह उनका परिवार था और उन्होंने 15 वर्षों तक इसकी देखभाल की। हमने लोगों की समस्याएं सुनीं और हमें पता चला कि मुख्यमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा तक नहीं किया। सड़कों की हालत खराब है, पानी और बिजली नहीं है। यदि मध्य दिल्ली की हालत यह है, तो मैं यह सोचना भी नहीं चाहती कि बाकी दिल्ली की क्या स्थिति होगी।"

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार?

केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में 70 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा सभी 13,766 मतदान केंद्रों से आंकड़े जुटाए जाने के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि की उम्मीद है। चुनाव के बाद सामने आए एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई। बता दें कि दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच है। बता दें कि शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल और भाजपा की तरफ से प्रवेश वर्मा इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। आज यह तय हो जाएगा कि दिल्ली में आखिर किसकी सरकार बनने जा रही है।