A
Hindi News दिल्ली पत्नी की हत्या कर बेड में डाली लाश, YouTube पर देखा ठिकाने लगाने का तरीका, फिर रची दूसरे मर्डर की साजिश

पत्नी की हत्या कर बेड में डाली लाश, YouTube पर देखा ठिकाने लगाने का तरीका, फिर रची दूसरे मर्डर की साजिश

दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स टीम ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को बेड में भर रखा था। बता दें कि आरोपी दूसरी हत्या की भी साजिश रच रहा था।

Delhi Dwarka police arrested man who killed hi wife and planning to kill her friend - India TV Hindi Image Source : INDIA TV आरोपी धनराज उर्फ लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली की द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने राजधानी दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके के जनकपुरी में 29 दिसंबर को अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी धनराज उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद उसके शव को बेड के अंदर छिपा दिया था और दूसरी हत्या की साजिश रच रहा था। दरअसल 3 जनवरी को डाबड़ी थाना पुलिस को जनकपुरी के एक घर में बेड के अंदर महिला का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद किया। मृतका की पहचान 26 वर्षीय दीपा चौहान के रूप में हुई, जो धनराज की पत्नी थी।

पत्नी की हत्या कर बेड में भरा शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के माता-पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी का पति फरार है और उसका मोबाइल फोन बंद है। इसके बाद द्वारका ड्रिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अंकित सिंह के निर्देशानुसार कई टीमें कार्रवाई में जुट गईं। आरोपियों का पता लगाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। तकनीकी जांच से पता चला कि आरोपी ने जनकपुरी में एक यूपीआई पेमेंट किया था। इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की। एंटी नारकोटिक्स टीम ने आरोपी के रास्ते का पीछा किया और पाया कि आरोपी सराय काले खां, आईसीबीटी गया था। इसके बाद आसपास के होटलों, रैन बसेरों, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी की जांच की गई, लेकिन शुरू में आरोपी का पता नहीं चल सका। 

शव को ठिकाने लगाने के लिए खंगाला यूट्यूब

एंटी नार्कोटिक्स टीम को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने नया सिम और मोबाइल फोन लिया है, जिसके बाद पंजाब से दिल्ली आते समय टीम ने आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब का आदी है और उसके आय का साधन सीमित था। उसकी पत्नी दीपा प्राइवेट सेक्टर में काम करती थी और घर का खर्च चलाती थी। आरोपी की पत्नी की दोस्ती एक अन्य व्यक्ति के साथ थी, जो कि आरोपी को पसंद नहीं थी। इस कारण दोनों के बीच झगड़े होते थे। इसी दौरान 29 दिसंबर को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और धनराज ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शव को टुकड़ों में काटने और सुनसान जगह पर फेंकने की योजना बनाई।

दूसरी हत्या की रच रहा था साजिश

आरोपी ने इसके बाद शव को बेड में छिपा दिया और शव को टेप से लपेट दिया ताकि शव जल्दी सड़े नहीं। आरोपी ने अपनी पत्नी के शव ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्तों से भी मदद मांगी, लेकिन उसके दोस्तों ने उसकी योजना को अंजाम देने में मदद करने से इनकार कर दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी के दोस्त की हत्या की भी योजना बनाई। 3 जनवरी को आरोप आगरा गया और फिर दिल्ली लौटा और फिर जयपुर गया। 4 जनवरी को आरोपी दिल्ली लौटा और फिर अमृतसर गया। 5 जनवरी को वह अपनी पत्नी के दोस्त की हत्या को अंजाम देने के लिए अमृतसर से लौट रहा था। इसी दौरान द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें मृतका का फोन भी शामिल है। पुलिस अब मामले में जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।