नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के करोल बाग विधायक विशेष रवि ने 'सर गंगा राम अस्पताल' में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के मरीजों के साथ कथित तौर पर भेदभावपूर्ण व्यवहार किये जाने का मामला मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में उठाया। उन्होंने सरकार से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मामले का संज्ञान लिया एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। विधायक ने यह भी प्रस्ताव दिया कि राज्य स्तरीय ईडब्ल्यूएस अस्पताल निगरानी समिति के उप-भाग के रूप में विधानसभा क्षेत्र के आधार पर एक उप-समिति का गठन किया जाए। बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मामले का संज्ञान लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
किसे मिलती है EWS की सुविधा?
बता दें, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन ( EWS) केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10% आरक्षण का लाभ देने की सुविधा है। जिस प्रकार एससी (SC), एसटी (ST), और ओबीसी (OBS) वर्ग को आरक्षण लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोग ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इनपुट- भाषा