Delhi Crime: दिल्ली के संगम विहार में 16 साल की एक नाबालिग लड़की की हत्या करने के मामले में गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरमान अली ने छात्रा पर गोली चलाई थी। इस मामले में साउथ दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इस घटना के दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इससे पहले अरमान अली घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह जगह छानबीन और दबिश दे रही थी।
Image Source : INDIA TVArman Ali
दरअसल, राजधानी के देवली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय लड़की को अरमान अली ने 25 अगस्त 2022 को स्कूल से लौटने के दौरान गोली मार दी थी। गोली लड़की के कंधे में जाकर लगी थी। छात्रा ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया था कि अरमान अली ने दो साल पहले उससे सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के जरिए नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती बढ़ाई थी। छात्रा ने बताया था कि वह पिछले करीब 5-6 माह से वह अली अरमान से बात नहीं कर रही थी। तब आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया था।
स्कूल से ही कर रहे थे छात्रा का पीछा, संगम विहार में मार दी थी गोली
छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि वह 25 अगस्त को स्कूल से लौट रही थी। तभी उसे लगा कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। जब वह संगम विहार के बी-ब्लॉक पहुंची तो अरमान अली ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ उस पर गोली चला दी। गोली चलाने के बाद सभी फरार हो गए थे।
छात्रा के घर से थोड़ी ही दूर रहता था अरमान
अरमान अली की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित छात्रा के पिता पंकज मिश्रा ने इंडिया टीवी से बातचीत की। उन्होंने ने कहा कि पुलिस सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए ताकि किसी और बच्ची के साथ इस तरह की कोई घटना करने की हिम्मत ना कर सके। बीते 7 दिन मेरे पूरे परिवार पर बहुत मुश्किल दौर में गुजरा है। अरमान अली पीड़ित छात्रा के घर से थोड़ी दूरी पर रहता था, लेकिन घटना के बाद से फरार था। लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस को 7 दिन का वक्त लग गया।
मोहल्ले में चाकू लेकर घूमता था अरमान अली
पंकज मिश्रा ने बताया कि इससे पहले जुलाई पहले सप्ताह में मेरे घर पर पत्थर फेंके गए, घर का शीशा तोड़ा गया था। जिसकी सूचना कॉन्स्टेबल को दी गई थी।पुलिस से आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए निवेदन किया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसका नतीजा क्या निकला, वह 25 तारीख को आप सबके सामने है। अरमान अली पूरे मोहल्ले में खुलेआम चाकू लेकर घूमता था। किसी के दुकान से कोई भी सामान ले लेता था और पैसा मांगने पर चाकू दिखाता था, जिसके डर से कोई बोलता नहीं था।
धारा 307 के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
घटना के बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में दो आरोपियों बॉबी और एक अन्य साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तब आरोपी अरमान अली घटना के बाद फरार था, जिसे ढूंढने के लिए पुलिस ने मशक्कत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307 और 34 के तहत मुकदमा दायर किया है।
देसी कट्टा और जिंदा कारतूस हुए बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिंदा एवं एक खाली कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 26 अगस्त 2022 को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी।