Delhi Covid Update: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 917 मामले सामने आए और तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 19.20 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को आए इन नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,86,739 हो गई और अब तक 26,392 मरीज संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि 917 नए मामले सोमवार को किए गए 4,775 नमूनों के परीक्षण में सामने आए।
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 14.57 फीसदी दैनिक संक्रमण दर के साथ 1,227 मामले दर्ज किए थे, जबकि 8 मरीजों की संक्रमण के मौत हो गई थी। बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र और कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र के सभी बिस्तर अभी खाली हैं। दिल्ली में इस समय कुल 335 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
पिछले 12 दिनों से रोजाना आ रहे 2000 से ज्यादा केस
इससे पहले पिछले लगातार 12 दिनों से दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के 2000 से ज्यादा मामले आ रहे है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 12.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,162 नए मामले आए थे, जबकि 5 मरीजों की जान गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 8,421 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई जिनमें 1,227 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
विभाग के मुताबिक सोमवार को आए नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक संक्रमण के 19,85,822 मामले आ चुके हैं जबकि आठ मौतों के साथ यहां महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 26,389 तक पहुंच गई है।