नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में अब कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों ही कम हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम है जो एक समय 36 फीसदी हो गया था। वहीं ब्लैक फंगस को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में इसके कुल 613 मामले हैं। अब मामले कम आ रहे हैं। 23 मई को 200 से ज्यादा मामले आए थे। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की दवाई की बहुत कमी है। कल हमें इस दवा की कुल 370 शीशी मिली थी।