नई दिल्ली: देशद्रोह मामले में शरजील इमाम की जमानत पर दिल्ली की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में 17 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा। गौरतलब है कि इमाम अपने कथित भड़काऊ भाषणों की वजह से देशद्रोह के आरोपों का सामना कर कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने इमाम के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें आरोप था कि उसने केंद्र सरकार के प्रति नफरत, अवमानना और असंतोष को भड़काने वाले भाषण दिए जिसके कारण दिसंबर 2019 में हिंसा हुई।
JDU नेता का बेटा है शरजील
देशद्रोह के आरोपी और पूर्व जेएनयू छात्र शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद के काको के रहने वाले पूर्व जदयू नेता अकबर इमाम का बेटा है। उसके भाई का नाम मुज़म्मिल इमाम है। शरजील मुम्बई IIT से पढ़ा है और पढ़ने में काफी मेधावी रहा है।
शरजील के पिता अकबर इमाम की कैंसर से मौत हो चुकी है। 2005 में नीतीश कुमार ने जेडीयू से टिकट भी दिया था लेकिन राजद के सच्चिदानंद यादव से 2000 वोट से हार गए थे। अकबर इमाम कांग्रेस में भी रहे हैं। अकबर, गुलाम नबी आजाद के करीबी थे और लालू यादव से भी अच्छे संबंध रहे हैं।
संपन्न परिवार से है शरजील
शरजील का परिवार एक संपन्न परिवार से है और ये लोग जहानाबाद के काको में जमींदार परिवार से आते हैं। पिता की मौत के बाद सड़क किनारे स्थित घर और दुकान के किराये से आने वाली इनकम, इनकी आय का प्रमुख स्रोत है। इनकी जमीन पर ही लंबे समय से पशु मेला काको में लगता आ रहा है। ये भी आय का एक स्रोत है।
ये भी पढ़ें:
सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं! ईडी ने छठा समन भेजा, इस तारीख को बुलाया
कांग्रेस ने जारी किए राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम, मिलिंद देवड़ा को भी शिवसेना से मिला गिफ्ट