नई दिल्ली। दिल्ली के दरियागंज में रविवार शाम 04:30 बजे एक कार में एक लड़का और लड़की को बेरिगेट पर पुलिस ने रोका। दोनों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, उनसे मास्क लगाने और किस पास के तहत लॉकडाउन में आप बाहर घूम रहे हैं पूछा गया तो महिला और उसके साथ मौजूद शख्स ने पुलिसवालों से बतमीजी, गालीगलौच शुरू कर दी और बिना मास्क के बाहर आकर भी बतमीजी की सबकी जान को खतरे में डाला, सरकारी काम में बाधा डाली।
पुलिस का कहना है पहले धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन अब पुलिस ने आईपीसी की धारा 186 और 353 भी सेक्शन ऐड कर दिए है। महिला बार-बार वीडियो में कह रही है वो अपने पति के साथ अकेली गाड़ी में है पर पुलिस का कहना है, दोनों पति-पत्नी है भी नहीं ये क्लियर नहीं है। रात को ही लड़के को पुलिस घर से हिरासत में ले गई और महिला को भी कल हिरासत में लेकर कारवाही की जाएगी।
जहां एक तरफ दिल्ली में इतने कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वीकेंड लॉकडाउन लगाना पड़ गया है। ऐसे में दिल्ली की सड़कों पर इस तरह के लोगों द्वारा पुलिस को बतमीजी और जान पर रिस्क का सामना करना पड़ रहा है।