A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,432 नये मामले आए, संक्रमण से 38 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,432 नये मामले आए, संक्रमण से 38 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 4,432 नए मामले आने के बाद गुरुवार (17 सितंबर) को संक्रमितों की संख्या 2.34 लाख से ज्यादा हो गयी है।

Delhi Coronvirus Update till 17 September- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Delhi Coronvirus Update till 17 September

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 4,432 नए मामले आने के बाद गुरुवार (17 सितंबर) को संक्रमितों की संख्या 2.34 लाख से ज्यादा हो गयी है। संक्रमण से 38 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,877 पहुंच गयी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार शहर में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 2,34,701 हो गयी है और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,877 पहुंच गई है।

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब 31,721 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अनुसार दिल्ली में गुरुवार को निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 1,670 हो गई है। मामलों में वृद्धि के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि शहर में अगले 10 दिन में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है क्योंकि जांच की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। बुलेटिन के अनुसार कोविड अस्पतालों में कुल 14,521 बिस्तर हैं जिनमें से 6,783 रिक्त हैं। इसके अनुसार अब तक इस महामारी से 1,98,103 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 84.40 है। होम आइसोलेशन में 1 लाख 80 हजार 38 लोग हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या 9251 है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार (17 सितंबर) को कुल 60014 टेस्ट किए गए हैं।

भारत में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78 से 79 फीसदी- डॉ. हर्षवर्द्धन

कोरोना वायरस महामारी पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने कहा कि भारत में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78 से 79 फीसदी है। उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने की उच्च दर वाले गिने-चुने देशों में शामिल है। हर्षवर्द्धन ने कहा कि भले ही कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या भले अधिक हो लेकिन अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड मरीजों की संख्या 20 फीसदी से कम है। उन्होंने कहा कि भारत में कोविड महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या यूरोप के कई देशों की तुलना में कम है। मंत्री ने कहा कि सरकार भारत में अमेरिका की तुलना में अधिक कोविड जांच करने पर विचार कर रही है।