नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में रविवार को कोरना संक्रमण के 1450 नए मरीज सामने आए, 1250 मरीजों की डिस्चार्ज किया गया और 16 लोगों की मौत हो गई। नए मरीजों के सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 1 लाख 61 हजार 466 हो गई हैं।
कुल मामलों में से 1 लाख 45 हजार 388 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 4300 लोगों की मौत हो गई है। इस वक्त दिल्ली शहर में 11,778 एक्टिव केस और 627 कंटेनमेंट जोन हैं।
केजरीवाल बोले- काबू में हैं हालात
दिल्ली में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामले 12 हजार के करीब हैं। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मुझे खुशी है कि सभी की मदद से दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात काबू में हैं। जिस तरह से दिल्ली ने कोरोना से मुकाबला किया उसकी चर्चा न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में की जा रही है।"