नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी लगातार देखी जा रही है और कोरोना के संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है। हालांकि दिल्ली में कोरोना की वजह से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 3009 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण की दर घटकर 4.76% हो गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान 252 लोगों की जान गई है, अबतक दिल्ली में इस वायरस से कुल 22831 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है। राष्ट्रीय औसत 1.12 प्रतिशत है।
हालांकि दिल्ली में कोरोना मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 7288 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अबतक दिल्ली में 13.54 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और फिलहाल सिर्फ 35686 ही एक्टिव केस बचे हैं जो एक समय में 1 लाख के करीब थे।
दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें कुछ धीमापन आया है। 24 घंटों में सिर्फ 77594 लोगों को ही वैक्सीन मिल पायी है जिसमें 56375 को वैक्सीन की पहली डोज और 21219 को दूसरी डोज मिली है। अबतक दिल्ली में 49.67 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 38.44 लाख को पहली डोज और 11.23 लाख को दोनों डोज मिल चुकी हैं।