Delhi Coronavirus Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में गुरुवार (27 मई) को कोरोना वायरस के 1072 नए (COVID-19) मामले आए जबकि 3725 रिकवरी और 117 मौतें दर्ज़ की गई। दिल्ली में अभी कोरोना के 16,378 सक्रिय मामले हैं। गुरुवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 14,22,549 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 13,82,359 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो अबतक कुल 23,812 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 8247 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 70068 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 49,348 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी वहीं 20720 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 1,90,09,274 टेस्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 34354 हो गई है।