नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच चुकी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में रविवार (24 मई, 2020) तक कोरोना मरीजों की संख्या 13,418 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 508 नए मरीज सामने आए। दिल्ली में कोरोना की वजह से अबतक 261 लोगों मौत हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में इसमें 30 का इजाफा हुआ है। राजधानी में कोरोना के 6617 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज (रविवार) कहा कि 'दिल्ली में कल रात 12 बजे तक कोविड-19 के कुल 13,418 पॉजिटिव मामले मिले हैं, इसमें कल के 508 मामले शामिल हैं। कल 273 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 261 मौतें हुई हैं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। दिल्ली में डबलिंग रेट 13 दिन है। बता दें कि, दिल्ली में रिकवरी रेट 48.74 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत है। दिल्ली में अभी तक 6540 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में हाउस नंबर 600-800 हरि नगर, रानी बाग के अलावा, स्ट्रीट नंबर 8 शास्त्री पार्क से दो घरों को मिलाकर दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 87 है। अब तक 41 जोन्स को डी-कंटेन्ड कर दिया गया है।