A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 3812 नए मामले आए, 37 और लोगों की मौत 

दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 3812 नए मामले आए, 37 और लोगों की मौत 

दिल्ली में रविवार (20 सितंबर) को कोरोना वायरस के 3812 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 37 और लोगों की मौत हो गई है।

Delhi Coronavirus Latest Update news, Delhi Coronavirus - India TV Hindi Image Source : PTI Delhi Coronavirus Latest Update news

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार (20 सितंबर) को कोरोना वायरस के 3812 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 37 और लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,46,711 हो गई है। दिल्ली में रविवार को 3742 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अब तक कुल 2,09,632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4982 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कोरोना के कुल 32097 सक्रिय मरीज हैं। 

जानिए दिल्ली में जांच का हाल

दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को 11322 आरटी-पीसीआर जांच और 41083 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। राजधानी दिल्ली में  रविवार (20 सितंबर) को कुल 52405 जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 25,55,007 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 9.66 प्रतिशत  है, जबकि मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है। राजधानी दिल्ली में अभी कुल 18910 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1872 हो गई है।