नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई और कोरोना वायरस के 591 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई है, इसमें 6,412 सक्रिय मामले शामिल हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 591 नए कोरोन संक्रमण मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 23 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। कोरोना की वजह से दिल्ली में अबतक 231 लोगों की मौत हो चुकी है। आज शनिवार लगातार पांचवा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
हालांकि, राजधानी दिल्ली के लिए एक राहत भरी खबर है कि दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 48.54 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 1.79 प्रतिशत है। बीते शुक्रवार को 660 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या हैं। शनिवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,910 हो गए हैं।
साथ ही लॉकडाउन में छूट के बाद बीते शुक्रवार को 14 नए कंटेन्मेंट जोन के साथ दिल्ली में कुल 92 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। साथ ही लॉकडाउन के चौथे चरण में मिली छूट के बाद बंगाली मार्केट की ज़्यादातर दुकानें खुल गई हैं, दुकानों में सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, 23 मई 2020 (शनिवार) तक देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 हो गई है। इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं। वहीं, अब तक 51784 लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं।