नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटों में बुधवार (2 दिसंबर) को कोरोना के 3,944 नए मामले सामने आए हैं जबकि 82 और लोगों की मौत हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या अब 5,78,324 पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,329 मरीज ठीक होने के साथ अब तक कुल 5,38,680 मरीज ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाक के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,342 तक पहुंच चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मामले 30,302 हैं। दिल्ली में अभी 18423 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली में अभी 5772 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट 9.00 प्रतिशत है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में में 78,949 लोगों के टेस्ट किए गए है, इनमें 36,370 RT-PCR और 42,579 एंटीजन टेस्ट किए हए हैं। वहीं दिल्ली मे अब तक कुल 64,25,470 टेस्ट हुए हैं।