Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रविवार (25 अप्रैल, 2021) को कोरोना वायरस के 22,933 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21,071 लोग डिस्चार्ज हुए और 350 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी दर 30.21 प्रतिशत पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के 94,592 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 9,18,875 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 14,248 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.39 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 75,912 टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,67,81,859 टेस्ट किए जा चुके हैं।
दिल्ली में आईटीबीपी की देखरेख में 500 बिस्तरों का कोविड देखभाल केंद्र सोमवार से शुरू होगा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिणी दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 500 बिस्तर के कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत सोमवार से होगी। इसका संचालन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जिम्मे रहेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर उपचार निशुल्क होगा।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा, ''सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड देखभाल केंद्र 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से कार्य शुरू करेगा। किसी को भी यहां सीधे भर्ती नहीं किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि इस केंद्र में मरीजों को दिल्ली के संबंधित जिलों के जिला निगरानी अधिकारी द्वारा रेफर किए जाने के बाद ही भर्ती किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि इस केंद्र में सभी चिकित्सीय उपचार, दवाएं, भोजन एवं अन्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस बीच, आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने रविवार को राधा स्वामी व्यास परिसर में बनाए गए कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बल एवं अन्य संगठनों के प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों के दल से मुलाकात की जोकि इस केंद्र का संचालन करेंगे। कोविड देखभाल केंद्र को संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते दिल्ली सरकार के अनुरोध पर दोबारा शुरू किया जा रहा है।