नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी 35 सौ से ज्यादा नए मामले आने के बाद चिंता बढ़ गई है। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के शनिवार (3 अप्रैल) को बीते 24 घंटे में 3,567 नये मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटे में महामारी से 10 और लोगों की मौत हुई है जबकि 2,904 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के 12,647 सक्रिय मामले हैं।
जानिए दिल्ली में कहां पहुंचा कोरोना का ग्राफ
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 6,72,381 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,904 लोग ठीक होने के बाद अबतक कुल 6,48,674 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं 10 और मौतों के साथ दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 11060 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 6569 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।
भगवान से बदले की आग में युवक ने मंदिर में की जमकर तोड़फोड़, बोला- तुमने मुझे भिखारी बना दिया
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
वहीं दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में फिलहाल कुल 2618 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 79,617 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 57,296 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 22,321 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 14820857 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 780045 टेस्ट किए गए हैं।
भारतीय सैनिक का ध्यान गिनीज रिकॉर्ड पर, 50 दिन के भीतर तय करेगा 4300 किलोमीटर लंबी दूरी
Image Source : TwitterDelhi Coronavirus 3 April 2021 latest news