Delhi Coronavirus Latest News: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार (11 जून) को कोरोना के 238 नए मामले सामने आए जबकि 504 रिकवरी और 24 मौतें दर्ज़ की गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के अबतक कुल 14,30,671 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 14,01,977 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत के मामलों की बात करें तो अबतक कुल 24,772 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 3922 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.31 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है। दिल्ली में अभी 1238 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 77112 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 56000 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी वहीं 21112 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 20119290 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों में से 1058910 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार घट रही है अभी दिल्ली में कुल 8032 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
Image Source : Twitterdelhi coronavirus cases today
जानिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 81183 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिनमें से 50204 लोगों को पहली डोज और 30979 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में अब तक कुल 5910350 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें से 4516208 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1394142 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।