नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस कंट्रोल होता दिख रहा है। रविवार को यहां कोरोना वायरस के कुल 961 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1186 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए। हालांकि, आज 15 कोरोना के मरीजों की मौत भी हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन के मुताबिक, यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 137677 केस हो गई है। इनमें से 123317 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो गए है। अभी यहां कुल 10356 मरीजों की इलाज हो रहा है। बता दें कि दिल्ली में अभी तक कुल 4004 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
दिल्ली में एक जुलाई के सबसे कम मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जो एक जुलाई के बाद एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा है। दिल्ली में रविवार तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख 37 हजार 677 है जबकि मृतकों की संख्या 4004 हो गई है। महामारी के कारण 26 जुलाई को 21 लोगों की मौत हुई थी, जो एक जुलाई के बाद सबसे कम मौत का आंकड़ा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि वे पर्याप्त एहतियात बरतें।