A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस के 3882 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 3882 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत

इस संक्रमण के कारण दिल्ली में अबतक 6163 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की बात करें तो वह दिल्ली में अभी भी 25237 है।

Delhi Coronavirus cases till 22 October - India TV Hindi Image Source : PIXABAY Delhi Coronavirus cases till 22 October 

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के गुरुवार को 3882 नए मामले और 2727 रिकवरी के मामले दर्ज हुए है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों के बाद संक्रमिण के मामलों की कुल संख्या 344318 हो गई है। 312918 लोगों इस इलाज के बाद ठीक हो गए है। इस संक्रमण के कारण दिल्ली में अबतक 6163 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की बात करें तो वह दिल्ली में अभी भी 25237 है। 

भारत में कोविड-19 के 55,839 नये मामले, 702 और मौतें हुईं

भारत में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन 60,000 से नीचे रही। पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले 77 लाख से अधिक हो गए, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गयी, जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई। 

देश में कुल 68,74,518 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस मामले में मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार छठे दिन आठ लाख से नीचे रही। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,15,812 है, जो कुल मामलों का 9.29 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देशभर में 21 अक्टूबर तक कुल 9,86,70,363 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को 14,69,984 जांच हुई हैं। संक्रमण से हुई 702 नई मौतों में से 180 महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि कर्नाटक में 88, पश्चिम बंगाल में 64, दिल्ली में 47, छत्तीसगढ़ में 44, उत्तर प्रदेश में 41 और तमिलनाडु में 39 मौतें हुई हैं। देश में अब तक हुई कुल 1,16,616 मौतों में से 42,633 महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 10,780, कर्नाटक में 10,696, उत्तर प्रदेश में 6,755, आंध्र प्रदेश में 6,508, पश्चिम बंगाल में 6,244, दिल्ली में 6,128, पंजाब में 4,060 और गुजरात में 3,660 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं।