दिल्ली में फिर डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, 24 घंटों में 2509 नए केस और 19 लोगों की गई जान
दिल्ली में फिर डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, 24 घंटों में 2509 नए केस और 19 लोगों की गई जान
दिल्ली में फिर कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 4,481 जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 19 नए मरीजों की मौत हुई है। इस संक्रमण के 2,509 नए मामले सामने आए है। वहीं 1,858 लोगों को डिस्चार्ज किया गया हैं। दिल्ली में अब संक्रमण के कुल मामले 1,79,569 है जिसमें 1,58,586 रिकवर केस है और 16,502 सक्रिय मामले है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज 7,870 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट टेस्ट और 20,965 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक, 16,36,518 परीक्षण किए जा चुके हैं और टेस्ट प्रति मिलियन (टीपीएम) 86,132 पर है।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए कुछ कदम उठाकर शहर की परीक्षण क्षमता को बढ़ाने का अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिया। इन कदमों में ‘मांग पर जांच’, राष्ट्रीय राजधानी के सीमाई इलाकों तथा बड़े निर्माण स्थलों पर जांच करना शामिल है। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक के दौरान, उपराज्यपाल ने अधिकारियों से शहर में ऐसी जांच सुविधाएं लाने के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार करने को कहा।
उन्होंने बताया कि एक हेल्पलाइन नंबर जल्द ही शुरू किया जाए जहां एक व्यक्ति जिसमें कोविड-19 के लक्षण हैं, वह जांच बुक करा सके और बाद में अपने घर पर इस सुविधा को पा सके। एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, “पहले चरण में, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को ‘मांग पर जांच’ की सुविधा मिल सकती है। अन्य विकल्प है कि लोग हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पास के केंद्रों पर जांच की बुकिंग करा लें।”
बैजल ने अधिकारियों से दिल्ली के सीमाई इलाकों पर जांच केंद्र स्थापित करने के अलावा कोविड-19 लक्षण वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराने को भी कहा। सूत्र ने यह भी बताया, “दिल्ली आने वाले सभी प्रवासी कामगारों के लिए जांच करना अनिवार्य होगा । हालांकि, जो लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रहते हैं लेकिन काम दिल्ली में करते हैं, वे जरूरी होने पर जांच करा सकते हैं।” पिछले महीने, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार रोजाना कोविड-19 जांच को 20,000 से बढ़ाकर 40,000 करेगी।