A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 1652 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में 58 की मौत

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 1652 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में 58 की मौत

दिल्ली में आज गुरुवार को कोरोना के 1652 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 17407 हैं और अब तक कुल 3545 लोगों की मौत हुई है।

Delhi coronavirus latest Update news, Delhi coronavirus Update news- India TV Hindi Image Source : PTI FILE Delhi coronavirus latest Update news

नई दिल्ली। दिल्ली में आज गुरुवार को कोरोना के 1652 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 17407 हैं और अब तक कुल 3545 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1994 लोग कोरोना से ठीक हुए है। दिल्ली में अबतक कुल 97693 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक कुल 756661 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। एक लाख पर 39824 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। आज कुल 14329 रैपिंड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। वहीं आज कुल 5896 आरटीपीसीआर/CBNAAT/True Nat टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में फिलहाल कंटेनमेंट जोन की संक्या 658 हो गई है। कंट्रोल रूम ने आज 315 कॉल रिसीव की हैं। राजनाधी दिल्ली में 9652 लोग होम क्वारंटीन में हैं। 

Image Source : TwitterDelhi Coronavirus cases till 16 July