नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 260 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। दिल्ली में कोरोना के अभी कुल 2,445 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 14,04,688 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 24,900 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,033 हो गई है। दिल्ली में संक्रमण से 14 और लोगों के जान गंवाने से शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,900 हो गयी है। दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या 5452 हो गई है।
जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का हाल
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 90217 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें में से 60395 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 29822 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। राजधानी में अब तक 6346561 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। कुल 4809551 को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। वहीं, 1537010 को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 76480 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 53724 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए जबकि 22756 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 20626314 टेस्ट करा चुकी है।
Image Source : Twitterदिल्ली में कोरोना के 165 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन अप्रैल को 10 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 212 मामले आए थे और 25 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत रही। इससे एक दिन पहले 228 मामले आए और 12 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत रही। शहर में गुरुवार को संक्रमण के 158 मामले आए और 10 लोगों की मौत हुई तथा संक्रमण दर 0.20 फीसदी रही, जो कोरोना वायरस से रोज मरने वाले लोगों की संख्या में कमी को दिखाता है। शहर में 14 जून को 131 मामले आए थे ओर 16 लोगों ने जान गंवाई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले आठ मार्च को दिल्ली में 239 मरीज आए जबकि 22 फरवरी को 128 मामले आए।