Delhi Corona Update: दिल्ली में 15 मार्च के बाद कोरोना के सबसे कम 381 नए मामले आए, 34 और मरीजों की मौत
दिल्ली में 15 मार्च के बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 381 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है।
नई दिल्ली। दिल्ली में 15 मार्च के बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 381 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना वायरस के 381 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,189 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। दिल्ली में कोरोना के 5,889 सक्रिय मामले हैं वहीं अभी तक दिल्ली में कुल 13,98,764 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 24,591 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 1429244 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 1398764 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 34 और मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में अबतक कुल 24591 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 76857 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 55786 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी वहीं 21071 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 19758315 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार घट रही है अभी दिल्ली में कुल 11557 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
जानिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 58091 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिनमें से 42823 लोगों को पहली डोज और 15268 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में अब तक 5650819 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें से 4366002 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1284817 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।
दिल्ली सरकार टीकों के लिये अग्रिम भुगतान के लिये तैयार
आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड टीकों के लिये अग्रिम भुगतान को तैयार है। उन्होंने केंद्र से एक बार फिर 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिये टीके उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। टीकों की खुराक उपलब्ध नहीं होने की वजह से दिल्ली में आप सरकार ने 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण लगभग दो हफ्तों से रोक रखा है। केंद्र ने कहा कि उक्त आयुवर्ग के लिये टीकों की नई खेप की आपूर्ति 10 जून को की जाएगी। आतिशी ने टीका बुलेटिन के दौरान कहा कि आज, निजी अस्पताल में (18 से 44 आयुवर्ग के लिये) कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध हैं लेकिन सरकार द्वारा संचालित अस्पताल और केंद्रों में नहीं। टीका कंपनियों ने हमें बताया कि केंद्र सरकार यह तय करती है कि किसे कब और कितना टीका मिलेगा।