नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 992 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 1000 के नीचे रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह होली के दिन दिल्ली में हुई कम टेस्टिंग को माना जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में सिर्फ 36757 कोरोना टेस्ट हुए हैं, सामान्य तौर पर रोजाना 70 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना की वजह से सोमवार को 4 लोगों की जान भी गई है, अबतक दिल्ली में इस वायरस की वजह से कुल 11016 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना की वजह से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में आए नए कोरोना मामलों के बाद अब दिल्ली में कुल एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 7429 तक पहुंच गया है जबकि अबतक आए कुल मामलों का आंकड़ा 6.60 लाख के पार हो गया है।
कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के अस्पतालों में 5784 बेड, कोविड केयर केंद्रों में 5525 बेड और कोविड हेल्थ केयर केंद्रों में 97 बेड रिजर्व हैं जिनमें अस्पतालों के 4200, कोविड केयर केंद्रों के 5492 और हेल्थ केयर केंद्रों के सभी 97 बेड फिलहाल खाली हैं। दिल्ली में फिलहाल 4832 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं।