A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, 35 नए पॉजिटिव केस मिले

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, 35 नए पॉजिटिव केस मिले

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, 35 नए मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई।

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, 35 नए पॉजिटिव केस मिले- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, 35 नए पॉजिटिव केस मिले

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, 35 नए मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोविड-19 से अबतक सिर्फ एक ही मौत हो हुई है, जो सात सितंबर को हुई थी। 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 35 मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी रही और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके बाद कुल मामले 14,38,211 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 25,083 पर स्थिर है। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार और बृहस्पतिवार को 36-36 मामले आए थे और दोनों ही दिन संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी। वहीं, बुधवार को 41 नए मामले सामने आए थे।