नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 3856 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण की दर घटकर 5.78 प्रतिशत रह गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 235 लोगों की जान गई है। हालांकि, 9427 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
कोरोना मरीजों के ठीक होने की वजह से दिल्ली के अस्पतालों में बेड अब खाली होने लगे हैं, अस्पतालों, कोविड केयर केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में 17000 से ज्यादा बेड खाली हो चुके हैं। दिल्ली में 27000 से ज्यादा लोग घरों में ही कोरोना का उपचार करवा रहे हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के 45047 एक्टिव मामले हैं।
दिल्ली में कोरोना के मामले कम होना जरूर शुरू हुए हैं लेकिन कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 235 लोगों की जान गई है और अबतक इस वायरस की वजह से दिल्ली में 22346 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन को अहम माना जा रहा है और दिल्ली में भी लगातार लोगों का टीकाकरण हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 1 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है और अबतक 48 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिनमें 37 लाख को पहली डोज और लगभग 11 लाख को दोनों डोज मिल चुकी है।