A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस के 243 नए केस मिले, 3 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 243 नए केस मिले, 3 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,39,092 हो गई।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 243 नए केस मिले, 3 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस के 243 नए केस मिले, 3 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,39,092 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 243 नए केस मिले जबकि 164 मरीज ठीक हो गए हालांकि इस दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी तक कुल 6,26,876 रिकवरी (ठीक हुए मरीजों की संख्या) हुई हैं जबकि यहां कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कु संख्या 10,909 है। विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,307 है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण की दर 0.36 फीसदी है।

देश में मिले 16,488 नए केस

देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 केस मिले जबकि 113 और लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 1,56,938 हो गयी है। 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,590 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.44 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.14 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में शुक्रवार को संक्रमण के 16,577 मामले और बृहस्पतिवार को 16,738 मामले आए थे।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें महाराष्ट्र से 48, पंजाब से 15 और केरल से 14 लोगों की मौत के मामले सामने आए। महाराष्ट्र में अब तक 52,041, तमिलनाडु में 12,488 , कर्नाटक में 12,320 , दिल्ली में 10,906, पश्चिम बंगाल में 10,263, उत्तर प्रदेश में 8,725, आंध्र प्रदेश में 7169 लोगों की मौत हुई है। लक्षद्वीप में कोरोना वाायरस संक्रमण से पहली मौत होने की खबर है।