A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस के 939 नए केस, 25 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 939 नए केस, 25 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 939 नए मामले सामने आए। प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,18,747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 939 नए केस, 25 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : AP दिल्ली में कोरोना वायरस के 939 नए केस, 25 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 939 नए मामले सामने आए। प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,18,747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से और 25 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,329 हो गई है। लोगों के संक्रमित होने की दर 1.14 प्रतिशत है। 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,735 रह गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक दिन में कुल 82,389 नमूनों की जांच की गई है, इनमें 39,843 आरटी-पीसीआर और 42,543 रैपिट एंटीजन जांच की गई। दिल्ली में 17 अगस्त को कोविड-19 के 787 नए मामले आए थे।

वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में करीब छह महीने बाद 24 घंटे की अवधि में सामने आए कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही। वहीं उपचाराधीन लोगों की संख्या भी अब तीन लाख से कम हो गई है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 19,556 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,75,116 हो गए हैं। वहीं 301 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,111 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार कुल 96,36,487 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर  95.65 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। 

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी तीन लाख से कम हो गई है। अभी 2,92,518 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का  2.90  प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।