नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार (21 अगस्त) को कोरोना वायरस के 1,250 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,58,604 तक पहंच गई है। दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,082 डिस्चार्ज/रिकवरी और 13 मौतें दर्ज की गई हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना से कुल 1,42,908 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं फिलहाल राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 11,426 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से कुल 4,270 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 6,086 RTPCR /CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 11,649 रैपिड एंटीजन टेस्ट आयोजित किए गए हैं। अब तक कुल 13,92,928 टेस्ट किए जा चुके हैं।