नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार (25 नवंबर) को कोविड-19 के 24 घंटे में 5,246 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.49 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि बीमारी से बीते 24 घंटे में 99 और लोगों की मृत्यु होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,720 हो गई। पिछले 24 घंटे में 61778 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 5246 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं बीते 24 घंटे में 5361 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने के साथ ही अबतक कुल 498780 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 5,45,787 हो गए हैं जिसमें, 4,98,780 रिकवरी, 38,287 सक्रिय मामले और 8,720 मौतें शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई है, जिनमें से 4,98,780 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के अभी 38,287 एक्टिव केस हैं वहीं अभी 23102 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 4980 हो गई है।