नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों कुछ कम तो जरूर हुए हैं लेकिन अभी संक्रमण की दर काफी ज्यादा है और कोरोना की वजह से लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 20960 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 79491 टेस्ट किए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 26.37 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
दिल्ली में कोरोना की वजह से हो रही मौतों को देखें तो पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 311 लोगों की जान गई है। अबतक दिल्ली में कोरोना की वजह से 18063 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में कोरोना की औसत मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। दिल्ली में अबतक 12.53 लाख से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
हालांकि दिल्ली में अब जिस रफ्तार से कोरोना के नए मामले आ रहे हैं लगभग उसी रफ्तार से कोरोना से लोग ठीक भी हो रहे है। पिछले 24 घंटों के दौरान 19209 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में 91859 एक्टिव कोरोना मामले हैं और 11.43 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली के अंदर वैक्सीन के टीकाकरण को भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है। अबतक दिल्ली में 34.83 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें 27.19 लाख लोगों को पहली डोज लगी है और 7.64 लाख को दोनों डोज लग चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 90 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।