A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3292 नए मामले आए, अब तक कुल 5235 संक्रमितों की हुई मौत

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3292 नए मामले आए, अब तक कुल 5235 संक्रमितों की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (27 सितंबर) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3292 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं जबकि 42 मरीजों की मौत हुई है।

Delhi Coronavirus cases death toll till 27 September - India TV Hindi Image Source : PTI Delhi Coronavirus cases death toll till 27 September 

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (27 सितंबर) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3292 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं जबकि 42 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 3739 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं वहीं अबतक कुल 236651 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 29,228 हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 5235 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के 3,292 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,71,114 पर पहुंच गए, जिसमें 2,36,651 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड और 5235 मौतें शामिल हैं। 

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 51416 सैंपल की जांच की गई है जिसमें 11,414  RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 40,002 रैपिड एंटीजन टेस्ट आयोजित किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 29,24,754 टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में 17291 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत है। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन (निषिद्ध क्षेत्र) की संख्या 2380 है। 

Image Source : TwitterDelhi Coronavirus cases death toll till 27 September